नोएडा, १4 नवंबर । इटहेरा गांव में सिलेंडर फटने से कमरे की दीवार गिर गई। हादसे में दो बच्चे व दो महिला घायल हो गई। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी के पैरों में चोट आई है। मामला सोमवार शाम साढ़े छह बजे के का है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले पीडि़त मनोहर व भाव सिंह ने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज दो सोसायटी में गार्ड की नौकरी करते हैं। इटहेरा गांव निवासी हरलाल के मकान में किराए का कमरा लेकर पिछले कई सालों से निवास कर रहे हैं। मनोहर ने बताया कि उनकी पत्नी कुसुम शाम के वक्त खाना बना रही थी। अचानक पड़ोस के कमरे में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया और कमरे की दीवार गिर गई। जिस समय हादसा हुआ वह ड्यूटी पर थे।