कोरबा। पाली तानाखार क्षेत्र के जनता कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार मे ंलिए निकले एक बोलेरो वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तनेरा निवासी उमेश उरांव अपने बाइक क्रमांक सीजी-15डीएफ-2483 पर सवार होकर लक्ष्मीपुर प्रेमनगर जाने के लिए निकला था। अभी वह ग्राम दमहामुड़ा के पास पहुंचा था कि बोलेरो क्रमांक सीजी-12डीजे-8415 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों ने 112 वाहन बुलाकर अस्पताल पहुंचाया।