
बिश्रामपुर।रात को गंगापुर गांव के बेलपारा में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में हुए वाद विवाद पर पुलिस ने दोनों दल के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। बता दें कि भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गंगापुर के बेलपारा में आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करने के मामले में कांग्रेस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हो गया था। मारपीट होने की स्थिति निर्मित होने और दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्वाचन आयोग से शिकायत किए जाने के बाद एफएसटी की टीम मौके पर पहुंची थी। उसके बाद किसी तरह मामला शांत हुआ था। उसके पश्चात एफएसटी टीम प्रभारी शकील अहमद की रिपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने की रिपोर्ट किए जाने पर जयनगर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता अयोध्या जायसवाल समेत चंद्रदेव राजवाडे, केशव पैकरा, सुखराम पैकरा व अन्य के विरुद्ध धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। वही लटोरी चौकी चौकी में पदार्थ प्रधान आरक्षक भीकम राम भगत की रिपोर्ट पर चौकी के पीछे हीराडबरी रोड में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए हंगामा मचा रहे भाजपा कार्यकर्ता ओम प्रकाश राजवाड़े समेत दशरथ राजवाड़े, विप्लव विश्वास, विनोद वैष्णव एवं अन्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।