लखनऊ,१९ नवंबर । मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। इसके सापेक्ष पर्यटन विभाग में अब तक 87 प्रस्ताव आ चुके हैं। इस संदर्भ में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इनमें मथुरा और हाथरस के लिए 6.02 करोड़ की दो योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।4.59 करोड़ रुपये से मथुरा में विभिन्न सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी, जबकि हाथरस में 1.43 करोड़ रुपये से अमृत सरोवर का पर्यटन विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटन के दृष्टिकोण से मथुरा व वृंदावन महत्वपूर्ण स्थान हैं। इसके चलते दोनों स्थानों पर लगातार पर्यटक सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के तहत मथुरा में प्रकाश व्यवस्था के लिए स्वीकृत 4.59 करोड़ रुपये में 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार और 50 प्रतिशत मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा खर्च की जाएगी।हाथरस जिले के मुरसान विकास खंड के कंचना में अमृत सरोवर का पर्यटन विकास कराया जाएगा। इसके लिए 1.43 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। यहां भी 50 प्रतिशत राशि सरकार देगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जनप्रतिनिधि, सक्षम व्यक्ति, संस्था व संगठन भी प्रस्तावक हो सकते हैं। प्रस्ताव पर खर्च होने वाली राशि का 50 प्रतिशत सरकार और 50 प्रतिशत व्यक्ति या संस्था देगी। इसी तरह जनप्रतिनिधि की ओर से भी जो प्रस्ताव आएंगे, उसमें भी सरकार 50 प्रतिशत राशि देगी और 50 प्रतिशत जनप्रतिनिधि को देने होंगे।योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा में सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थल का चयन या अल्पज्ञात पर्यटक स्थलों को चिह्नित कर उसे उच्चस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।