
वॉशिंगटन, १९ नवंबर । मिडल ईस्ट मामलों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य सलाहकार ब्रेट मैकगर्क ने शनिवार को कहा कि अगर गाजा में आतंकवादियों द्वारा बंधकों को मुक्त कर दिया गया तो इजरायल-हमास युद्ध में महत्वपूर्ण विराम लगेगा। मानवीय राहत में बढ़ोतरी, ईंधन में वृद्धि… स्थिरता तब आएगी जब बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा।बड़ी संख्या में बंधकों की रिहाई के परिणामस्वरूप जंग में एक अहम रुकावट और मानवीय राहत में भारी वृद्धि होगी।इजरायल के अधिकारियों के मुताबिक, हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल में घुसकर हमला किया था जिसमें करीब 1200 नागरिक मारे गए थे। इस दौरान हमास ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें ज्यादातर आम लोग थे। फलस्तीनी क्षेत्र की हमास सरकार के अनुसार, इसके जवाब में इजरायल गाजा पट्टी में लगातार बमबारी और जमीनी हमले कर रहा है, जिसमें अब तक 12000 लोग मारे गए हैं। मिडल ईस्ट मामलों में बाइडन के मुख्य सलाहकार मैकगर्क ने कहा कि बाइडन ने शुक्रवार शाम को खाड़ी देश कतर के शासक के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। कतर युद्धविराम और बंदियों की रिहाई की दिशा में मध्यस्थता प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने हमास द्वारा रखे गए सभी बंधकों को बिना किसी देरी के रिहा करने की तत्काल आवश्यकता पर चर्चा की।कतर के अब तक के प्रयासों से चार बंदियों की रिहाई हो सकी है। इजरायल की सेना ने इस सप्ताह कहा कि उसने गाजा में दो महिला बंधकों के शव बरामद किए हैं। मैकगर्क ने शनिवार को कहा कि संकट से घिरे फलस्तीनी क्षेत्र में स्थिति भयानक और असहनीय है। वहीं इजरायल ने सभी बंधकों की रिहाई से पहले युद्धविराम के आह्वान पर ध्यान देने से इनकार कर दिया है।