
कोरबा। एसईसीएल दीपका एचएमएस के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरजा शंकर साहू ने कहा है कि 28 नवंबर को प्रबंधन के साथ होने वाले बैठक में प्रदूषण के मामले को उठाया जाएगा। कोयले से भरे वाहन चलने से सारा धूल कालोनी में प्रवेश कर रहा है। कई बार मार्ग पर पानी छिडक़ाव करने की मांग की गई थी। पानी का छिडक़ाव पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रहा है। उड़ रहे धूल से कोयला कामगार काफी परेशान हैं। ऐसी स्थिति में इस मामले को एचएमएस ने काफी गंभीरता से लिया है। तरूण राहा के साथ मिलकर सारे कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया है कि उड़ रहे धूल के मामले को प्रबंधन के सामने जोर-शोर से रखा जाए ताकि इसका सही उपाय मिल सके। इसके अलावा और भी कई मामले हैं उन मामलों को भी प्रबंधन के सामने रखा जाएगा।