
कोरबा। कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के तनेरा सर्किल के जंगल में दो पहाड़ी के बीच से बने पगडंडी रास्ते से गुजरते समय हाथियों के झुंड में शामिल एक हाथी ने ऊपर से गुजरी 11 केवी के हाईटेंशन लाइन के तार को सूढ़ में पकड़ने का प्रयास किया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि आसपास के गांव में बिजली सप्लाई के लिए दोनों पहाड़ी के बीच से गुजरी 11 केवी के हाईटेंशन लाइन की तार निर्धारित ऊंचाई से नीचे होने के कारण उक्त घटना हुई है। कटघोरा वन मंडल के एक हिस्से में हाथियों के झुंड ने रहवास की तरह बना लिया है ऐसे में जरूरत है कि हाथी मानव द्वंद रोकने के साथ ही हाथियों के सुरक्षा के लिए भी प्रर्याप्त उपाय किया जाना चाहिए।