
कोरबा। ठंड का सीजन शुरू होने के साथ छत्तीसगढ़ के दूसरे नागलोक कहे जाने वाले कोरबा में विषधरों की आमद और हरकतें तेज हो गई है। सीएसईबी कोरबा ईस्ट के चिकित्सालय में एक विषधर को रेस्क्यू टीम ने अपने कब्जे में किया। वह मरीज के पलंग के नीचे मौजूद था।
आज सुबह यह मामला प्रकाश में आया। डीएसपीएम परियोजना के नजदीक संचालित हो रहे सीएसईबी के विभागीय चिकित्सालय में उस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया जिसमें बताया गया कि चिकित्सालय परिसर में कोबरा सर्प उपस्थित था। खास बात यह रही कि विषधर मेल वार्ड में एक मरीज के पलंग के नीचे फन फैलाए मौजूद था। इससे पहले कि उसकी हरकतें नए खतरे पैदा करने के लिए होती, किसी की नजर उस पर पड़ी। इसके साथ ही मरीजों ने सतर्कता का परिचय देते हुए खुद को सुरक्षित किया। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया। टीम के प्रभारी उपकरण के साथ कुछ देर के बाद अस्पताल पहुंचे और सर्प को अपने काबू में कर लिया। तब कहीं जाकर मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को राहत मिली। इससे पहले विभिन्न रिहायशी और अन्य क्षेत्रों से स्पैक्ट्रल कोबरा समेत अन्य प्रजातियों के विषधरों का रेस्क्यू हो चुका है और उन्हें वापस जंगल में विचरण के लिए छोड़ दिया गया है।