कोरबा। सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मोतीसागरपारा बस्ती रंजिश को लेकर एक युवक के ऊपर तलवार से एक राय होकर हमला कर उसे आहत करने के मामले में फरार हुए दो आरोपियों को आज पुलिस ने घेराबंदी कर पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को रिमाण्ड पर कोरबा कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एक ओर जहां 15 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्ती की ओर था। वहीं दूसरी ओर सिटी कोतवाली पुलिस को शहर क्षेत्र में फ्लेग मार्च कर असामाजिक तत्वों पर दबाव बनाने के अभियान में निकली थी। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर रात्रि में मोतीसागरपारा बस्ती में निवासरत विजय सारथी नामक युवक के ऊपर तलवार से हमलाकर मोतीसागरपारा निवासी चिंटू और आर्यन नामक युवक फरार हो गये थे। उस दौरान कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आहत विजय सारथी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 680/23 धारा 294, 506, 323, 34, 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। इस मामले में उपरोक्त दोनों फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। वहीं इसी गिरोह के गणेश सागर को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
बताया जाता है कि मतगणना दिवस होने के कारण आज सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के निर्देश में विशेष पेट्रोलिंग पार्टी को लीड करते हुए कोतवाली के एएसआई अजय सिंह ठाकुर आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता एवं सुनील राजपूत के साथ शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर उपरोक्त दोनों फरार आरोपियों को उन्होंंने हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर धरदबोचा। आरोपियों को उपरोक्त धारा अंतर्गत रिमाण्ड पर कोरबा न्यायालय में पेश किया जा रहा है।