कोरबा। जिले के दीपका में सरकारी अस्पताल के पीछे एक व्यक्ति का शव मिला है। उसकी पहचान कर ली गई है। मर्ग पंचनामा के साथ मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। दीपका के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे आज सुबह शव को देखा गया। अस्पताल कर्मियों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। टीम ने यहां पहुंचकर मुआयना किया। मृतक की फोटो आसपास में भेजे गए। कुछ देर बाद मृतक की पहचान 35 वर्षीय नेकलेस टोप्पो के रूप में की गई। यहां से कुछ दूरी पर स्थित झाबर गांव के निवासी होने का पता चला। वह किन कारणों से मृत हुआ, इसे लेकर फिलहाल कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने 174 सीआरपीसी अंतर्गत मर्ग कायम किया है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।