हाजीपुर , 07 दिसम्बर । चिराग पासवान के हाजीपुर से चुनाव लडऩे के सवाल पर फिर एक बार कहा कि कितनी बार बोलेंगे जब तक हम हाजीपुर से नामांकन नहीं कर देंगे तब तक आप लोग नहीं मानिएगा। हाजीपुर के दिग्घीकला में जदयू के प्रदेश महासचिव पंछीलाल राय के आवास पर मीडिया से बात करते हुए लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने यह बातें कही। संसद में डीएमके के संसद के द्वारा गोमूत्र पर दिए गए बयान पर चिराग ने कहा कि जिस तरह से संसद में सांसद के द्वारा बयान दिया गया, जिस तरीके के भाषा का इस्तेमाल किया गया वह गलत है। यह कहीं ना कहीं सनातन विरोधी सोच को बढ़ावा देता है। पूर्व में भी उनके कई वरिष्ठ नेता सनातन धर्म समाप्त करने की बात पहले भी कर चुके हैं। चिराग पासवान ने कहा कि ऐसी बातों को हमेशा उठकर समाज में असंतोष उत्पन्न यह लोग कर रहे हैं।