
भरवाई, १२ दिसम्बर । दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के मामले में तीनों आरोपितों को सोमवार को कोर्ट में फिर पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 28 नवंबर की रात को दुकान के शटर और दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने पर 29 नवंबर को चिंतपूर्णी और देहरा पुलिस की तरफ से एफआइआर दर्ज की गई थी।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीनों आरोपितों फूल चंद, अरजिंदर सिंह व हैरी को जालंधर के गोराया से गिरफ्तार किया था। उधर, डीएसपी अंब डॅा.वसुधा सूद ने बताया कि आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।