
बलौदा। नगर के घुन्नी तालाब में रविवार को डूबे युवक का शव 40 घंटे के बाद मिला। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की मदद से दिन रात रेस्क्यू अभियान चलाया ।नगर पंचायत बलौदा के वार्ड 5 में घुन्नी तालाब है। रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे नगर का आनन्द तंबोली (22 ) पिता सतीश तम्बोली नहाने के दौरान तालाब के बीच में पहुंच गया और वह डूबने लगा। आनंद को डूबते देख तालाब में नहा रहे अन्य युवक ने लोगों को बचाने के लिए आवाज लगाई। एक साथी आनंद को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। कुछ देर तक वह उसे निकालने का प्रयास किया। आखिरकार उसके हाथ से आनंद के सिर का बाल छूट गया और वह गहरे पानी में डूब गया।साथी ने उसे बहुत खोजने का प्रयास किया , लेकिन वह नहीं मिला । उसने इसकी सूचना स्वजन को दी । रविवार को दोपहर से बलौदा पुलिस की टीम व स्थानीय मछुआरे के द्वारा भी जाल से युवक की तालाब में खोजबीन की गई मगर कुछ पता नहीं चला । सोमवार को गोताखोर की टीम मोटर वोट मांगकर व बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए बुलाया गया ।
सोमवार को भी पूरे दिनभर रेस्क्यू किया गया। काफी खोजबीन के बाद भी आनंद का कुछ पता नहीं चल सका। बलौदा थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा अपनी टीम व गोताखोर के साथ देर रात तक आनंद की खोजबीन में लगे रहे। एसडीआरएफ की टीम को मंगलवार की सुबह 11 बजे रेस्क्यू में सफलता मिली और 40 घंटे बाद युवक का शव तालाब में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया गया।