
कोरबा। जिले के पुलिस महकमे में कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से कसावट लाने के लिए एक बार और आंशिक फेर बदल किये जाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस बार के फेर बदल में किसपर गाज गिरेगी और कौन उपकृत होगा, इसे लेकर अंदर ही अंदर पुलिस कर्मियों में गुप्त गू शुरू हो गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिले में सात निरीक्षकों एवं दो उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण विभागीय कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया था। हालांकि कुछ अन्य थाना एवं चौकियों में पहले से ही पदस्थापित किये गए प्रभारी अपना प्रभार संभाल रहे हैं,ऐसे में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की दृष्टि से अभी और कसावट लाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। विशेष कर सिविल लाईन थाना क्षेत्र रामपुर में जिसके अंतर्गत जिले के सभी विभागीय मुख्यालय विद्युत विभाग की कालोनियां, हाऊसिंह बोर्ड के अलावा नगर पालिक निगम की कालोनियां तथा अन्य प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी आते हैं। यहां विगत कुछ माह के अंदर कई एक प्रभारी आये और गए लेकिन अपराध नियंत्रण जिस तरह से किया जाना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है।
बताया जाता है कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पाश कालोनियों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों तथा विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों, चिकित्सालय आदि तमाम प्रमुख क्षेत्रों को देखते हुए अभी भी इस क्षेत्र में पुलिस की सख्त चौकसी की आवश्यकता बनी हुई है। इसे देखते हुए सिविल लाईन थाना क्षेत्र में स्टाफ बढ़ाये जाने तथा तेज तर्रार पुलिस कर्मियों के पदस्थापना किये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। पिछले दिनों हुए स्थानांतरण के बाद भी जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों के प्रभारी स्तर पर आंशिक फेर बदल किये जाने की जो सुगबुगाहट शुरू हुई है उस पर अमल 31 दिसंबर 23 से पहले होता है या नववर्ष 2024 में इसका आगाज होता है। इस ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।