आष्टा, २१ दिसम्बर । विधानसभा चुनाव में वोट प्राप्त करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिजली के बिल स्थगित किए थे, लेकिन जैसे ही चुनाव संपन्न हुए और सरकार के पास अपने अधिकारी-कर्मचारीयों को वेतन देने के लाले पड़े तो विद्युत मंडल ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बकायादारों पर वसूली करने के लिए कड़ा रूख अपनाया है।एक तरफ जहां किसानों की विद्युत मोटर व अन्य सामान जब्त किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर 36 ट्रांसफार्मर उन ग्रामों के उतारे गए हैं, जहां पर 35 से 40 लाख रुपए उपभोक्ताओं पर बकाया था। भगवानपुरा ग्राम में डेढ़ लाख रुपए से अधिक की बकाया राशि होने पर किसान की विद्युत मोटर भी जब्त की गई है। विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक अजय कुमार वाधवानी, कनिष्ठ यंत्री योगेश साहू अधीनस्थों को लेकर अपने कार्यालय से निकलकर बकायादारों के द्वार पर पहुंचे हैं तथा परेशानी से बचने के लिए बकाया राशि जमा करने के लिए उपभोक्ताओं से कहा है।विद्युत मंडल ने आज जो सख्त कदम बकायादारों के ट्रांसफार्मर बंद करने का उठाया है उसमें जावर, मेहतवाड़ा, बागेर, हकीमाबाद, सिद्धिकगंज प्रमुख ग्राम है। उप महाप्रबंधक वाधवानी ने को बताया कि ग्राम बागेर, सिद्धिकगंज, हकीमाबाद, जावर, मेहतवाड़ा में उन ट्रांसफार्मरों को बंद किया गया है जिन पर 35 से 40 लाख रुपए उपभोक्ताओं पर बकाया था।इन उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने के लिए पहले सूचना भी दी गई, लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा कोई ध्यान नहीं देने पर यह कदम उठाना पड़ा। कनिष्ठ यंत्री योगेश साहू ने बताया कि ग्राम भगवानपुरा निवासी रमेश माली पर एक लाख 57 हजार रुपए विजिलेंस वसूली के थे, राशि जमा ना करने पर विद्युत मोटर जब्त की गई है। 36 गांवों में ट्रांसफार्मर बंद किए, 36 गांवों की खेती की बिजली बंद की:क्षेत्र में गेहूं की फसल बढ़वार पर है। गेहूं को अभी तीन बार सिंचाई की जरूरत है। इस बीच बिजली कंपनी ने बकाया वसूलने के लिए किसानों के खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।36 गांवों में ट्रांसफार्मर बंद कर दिए हैं और इन गांवों की खेती की बिजली सप्लाई बंद कर दी है। बिजली कंपनी की इस कार्रवाई पर इसलिए सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि इसे विधान सभा चुनाव के बाद शुरू किया है। हम बिजली कंपनी की कार्रवाई के खिलाफ नहीं है, लेकिन किसानों ने इस कार्रवाई की टाइमिंग को भेदभाव से प्रेरित बताया है। इधर, किसानों की गेहूं की फसल सूखने का खतरा बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि कनेक्शन काटने व ट्रांसफार्मर उतारने का काम फरवरी तक रोका जाए। बिजली कंपनी ने आष्टा में 100 प्रतिशत बकाया वाले ट्रांसफार्मर बंद की सूची तैयार कर ली है। 36 गांवों में कृषि पंपों की बिजली सप्लाई 11 केवी लाइन से बंद कर दी गई है। —————-