
नईदिल्ली, २२ दिसम्बर । मंदिर और कालोनियां ही नहीं, देश के बाजार भी अगले वर्ष प्रभु राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर राममय होंगे। इसे लेकर बाजार संगठनों के स्तर पर दिल्ली समेत देशभर के बाजारों और दुकानों को आकर्षक लाइटों से सजाने की तैयारी हो रही है। जबकि, 2,500 से अधिक एलईडी के लाइव प्रसारण के माध्यम से बाजार 22 जनवरी को अयोध्या में ऐतिहासिक अनुष्ठान का साक्षात्कार करेंगे। वैसे, प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही बाजार राम रंग में रंगने लग जाएंगे। जनवरी के प्रारंभ से ही बाजारों में पताका के साथ बैनर, पोस्टर व राम नाम के स्टीकर लगने आरंभ हो जाएंगे। इसी तरह रामफेरी निकालने के साथ राम चौकी की भी स्थापना का क्रम शुरू हो जाएगा। बाजारों में राम संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे जो बाजार में मौजूद सभी लोगों को राम से जोड़ेंगे। इस मुहिम में व्यापारी संगठनों के साथ विहिप के पदाधिकारियों की बैठकों का क्रम तेज है। कोशिश है कि बाजार से भी रामत्व का प्रसार हो। यह इसलिए कि राम मंदिर आंदोलन के साथ ही मंदिर निर्माण के लिए चले निधि समर्पण अभियान में देश के व्यापारी समाज ने बढ़चढ़कर योगदान दिया है। ऐसे में जब प्रभु राम के मंदिर के उद्घाटन अवसर की बेला आई है तो व्यापारी समाज में भी हर्ष की लहर है।हाल ही में इस तरह की एक बड़ी बैठक कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई, जिसमें देश के प्रमुख कारोबारी संगठन कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विहिप व संघ के प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे। इसी बैठक में कैट के नेतृत्व में देशभर के बाजारों में एक से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस ऐतिहासिक अवसर पर देशभर के बाजारों के व्यापारी अपने -अपने बाजारों को उत्साहपूर्वक विशेष सजावट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी तरह बाजारों में पांच हजार से अधिक रामफेरी निकालने तथा 2,500 से अधिक राम संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है। जबकि 2,500 से अधिक एलईडी लगाकर देशभर के प्रमुख बाजारों में प्राण प्रतिष्ठा अवसर का लाइव प्रसारण किया जाएगा।