कोरबा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति की बैठक रायपुर में आयोजित की गई थी। इसके बाद से मंडलों में कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। समिति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। एक बूथ में 20 सदस्य बनाए जा रहे हैं। कुदमुरा मंडल के अध्यक्ष धनंजय चौहान व रामायण राठिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी तरह उरगा मंडल में किशन साव व प्रकाश यादव के द्वारा समिति बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पोड़ी प्रभारी अनुराग दुहलानी, कटघोरा मंडल के प्रभारी विवेक मारकण्डे व कोसाबाड़ी मंडल के पिंकू रंजन व सिद्धांत नारायण सोनी ने बताया कि बूथों में जाकर समिति बनाई जा रही है। जिला सहप्रभारी भी पिछले दिनों रायपुर की बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में शामिल होने वाले उत्तम रंधावा, किशन साव, दीक्षित देवांगन, प्रीति स्वर्णकार, अजय कंवर, किशन केशरवानी के द्वारा निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। बूथों को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक जिलों में पदाधिकारी दौरा करेंगे ताकि चुनाव से पहले समिति का गठन किया जा सके।