कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की कई परियोजनाओं में अलग-अलग कारणों से कामकाज नहीं के बराबर रह गया है। काम की तुलना में कर्मचारी ज्यादा हैं, ऐसे में कंपनी पर आर्थिक दबाव पड़ रहा है। लगातार वह मैनपावर को अन्यत्र शिफ्ट करने पर काम कर रही है। खबर के मुताबिक कोरबा क्षेत्र की अंडरग्राउंड सुराकछार माइंस के 38 कर्मियों को ढेलवाडीह खदान स्थानांतरित करने की तैयारी कर ली गई है।
यह निर्णय कल प्रबंधन और संयुक्त सलाहकार सदस्यों के बीच हुई वार्ता में लिया गया। वरिष्ठता के आधार पर ये कर्मचार स्थानांतरित होंगे। बैठक में खदान के विस्तार को लेकर भी चर्चा की गई। अभी तक पर्यावरण विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण विस्तार कार्य रूका हुआ है। संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य दीपेश मिश्रा, धर्मा राव, अनूप सरकार, ए.विश्वास, सुरेंद्र मिश्रा, गोपाल नारायण सिंह, संदीप राय, अशोक सूर्यवंशी व राजगोपाल ने सलाह देते हुए कहा कि वरिष्ठता को ही आधार बनाकर स्थानांतरित करना जरूरी होगा वरना विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके अलावा सुराकछार परियोजना में काम करने वाले मजदूरों को आसपास ही स्थानांतरित किया जाए ताकि उनको आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।