कोरिया बैकुंठपुर। वसुंधरा ग्राम विकास कार्यक्रम के तहत वाटर संस्था के द्वारा दिनांक 29 12 2023 को ग्राम डोंगरीपारा ग्राम पंचायत रटगा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जय सेवा समूह डोंगरीपारा के सदस्यों को सेंट्रिंग प्लेट का सहयोग देना था।
आज के मुख्य अतिथि तरुण सिंह थे एवम साथ ही वॉटर संस्था से छत्तीसगढ़ प्रमुख अंशुमन पंडा,अंशुल सिंह,शुभम पांडे, राजशेखर, कामिनी साहू एवम दीपक गोस्वामी मौजूद रहें। अंशुमन पंडा द्वारा संस्था का परिचय देते हुए बताया गया की वॉटर संस्था छत्तीसगढ़ में 2019 से कार्य कर रही है अभी तक 2 जिलें में कुल 44 ग्राम में कार्य कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश ग्रामीणजनो की आजीविका को बढ़ाना एवम उनका सतत विकास सम्मिलित है। वॉटर संस्था द्वारा जय सेवा समूह जिसमे 5 सदस्य मौजूद है जिनके पास खेती के लिए कम जमीन हैं जो पूर्णत: मिस्त्री कार्यों पर ही निर्भर है। ऐसे 5 लोगो को जो डोंगरीपारा निवासी है उन्हें मुख्य: अतिथि तरुण सिंह एवम अंशुमन पंडा द्वारा कुल 90 सेंटरिंग प्लेट एवम 11 चैनल का सहयोग किया गया जिसका आकार 3 फीट -2 फीट का है। समूह के अध्यक्ष वीर सिंह के द्वारा बताया गया की हम सिर्फ सेंट्रिग प्लेट तक ही सीमित नहीं रहेंगे आगे इससे जो भी पूंजी मिलेगी उससे मिक्सर मशीन खरीदेंगे और धीरे धीरे ऐसे ही अपनी समूह एवं गांव की आजीविका को बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। डीपीएम एनआरएलएम तरुण सिंह के द्वारा बोला गया की वॉटर संस्था से हम काफी पहले से जुड़े हुए है हमारे यहां यह काफी बढिय़ा काम हो रहा है ऐसे ही जब सरकार और संस्था एक साथ होकर काम करेगी तो ग्राम को जल्द ही हम एक आदर्श ग्राम में परिवर्तित कर पाएंगे। ग्राम विकास समिति के सचिव भोला सिंह के द्वारा बोला गया कि जो भी कार्य वॉटर संस्था द्वारा हमारे ग्राम में किया जा रहा है उसके लिए हम वॉटर संस्था के आभारी है। ऐसे ही कार्य होने से हमारा ग्राम विकास की ओर जल्द ही अग्रसर होगा। वॉटर संस्था के द्वारा ग्राम जनों का आभार व्यक्त किया गया।