भागलपुर। भागलपुर में सड़क पर लोगों को जो नजारा दिखाई दिया। उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। जब लोहिया पुल पर रविवार की सुबह ट्रेन का कोच ले जा रहा ट्रक रेलिंग से टकरा गया। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर जेपी यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे और अपने वरीय पदाधिकारी को दी। तत्काल मौके पर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। लोहिया पुल पर दोनों तरफ पुलिस बल द्वारा बैरिकेडिंग कर दिया गया। ताकि लोगों की आवाजाही रोकी जा सके।