संभल, 0७ जनवरी । ऐचोड़ा कंबोह स्थित अपने आवास पर शनिवार की दोपहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जो राम को नहीं मानते हैं वह असुर के समान हैं।ऐसे लोग भारतीय संस्कृति पर भी कुठाराघात करते हैं और समाजवादी पार्टी पर भी उन्होंने करारा हमला बोला। कहा कि सपा की राम में आस्था ही नहीं है। इसे उन्होंने कार सेवकों पर चलाई गोली व अन्य बातों से स्पष्ट किया।आचार्य ने कहा कि बहुत लंबे संघर्ष के बाद कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर बना तो अब संभल में कल्कि मंदिर भी बनेगा। भगवान श्री कल्कि असुरों का नाशन करेंगे। भगवान राम का ही श्रीकल्कि नारायण के रूप में अवतार होगा। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का शुभारंभ होगा तो दूसरी तरफ 19 फरवरी को प्रात:11 बजे श्री कल्कि धाम के मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।समारोह में देश के प्रमुख मठ के महंत, संतो, शंकराचार्यों व रामानुजाचार्य को आमंत्रित किया जा रहा है। शिलान्यास समारोह को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है। श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि भगवान के आने वाले अवतार श्री कल्कि नारायण के भव्य मंदिर के निर्माण का शिलान्यास समारोह एक विशेष स्थान रखता है।जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ व विभिन्न देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को आमंत्रित किया जा रहा है। श्री कल्कि धाम के मंदिर के शिलान्यास समारोह का प्रथम निमंत्रण पत्र भगवान श्री कल्कि नारायण के चरणों में अर्पित किया गया है। उन्होनें कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम से 19 फरवरी के शिलान्यास के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया। कहा कि पुराणों में उद्घोष है कि भगवान श्री विष्णु का दशम अवतार श्री कल्कि के रूप में होगा।