कोरिया बैकुंठपुर। गत 12 जनवरी को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र में विद्यालय के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता एवं शालेय परिवार के सभी सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात छात्राओं आरजू बानो, ममता राजवाड़े, अनुजा, आकांक्षा, अनन्या सिंह, अर्चना सिंह एवं प्रीति कुजूर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला एवं तंबाखू नियंत्रण के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए । इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपने विचार प्रकट किये। जिसमें सर्वप्रथम श्रीमती जिज्ञासा दुबे ने राष्ट्रीय युवा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए हमें अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा चाहिए तथा तंबाकू के सेवन व निर्माण कार्य में पूर्ण प्रतिबंध होने की बात कही। इसके बाद संजय यादव ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने पर जोर डाला।तत्पश्चात श्रीमती अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को सदैव नशा से दूर रहने एवं सच्चाई से अपने लक्ष्य तक पहुंचने पर जोर दिया। इसके पश्चात श्रीमती पुष्पा सिंह ने छात्रों को कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करने के मंत्र दिए एवं तंबाकू निषेध पर सरकार को कार्यवाही करने की बात कही। इसके पश्चात श्रीमती चंपा सिंह ने अपने उद्बोधन में युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए आग्रह किया तथा राष्ट्रीय युवा दिवस में युवाओं की भूमिका बताते हुए कहा कि प्रत्येक युवा सकारात्मक सोच के साथ अपने स्वयं का विकास करते हुए देश का विकास करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचनों को अपने जीवन में अनुकरण करते हुए प्रत्येक युवा अपने जीवन को बेहतर एवं सार्थक बना सकते हैं। एवं तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों के सेवन से समाज को बचाने का आह्वान किया। तथा अंत सभी छात्राओं को तंबाकू नियंत्रण की शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम में श्रीमती सी सिंह, पी सिंह, सुमन गुप्ता, ए शर्मा, के सोनवानी, एम जायसवाल, के शिवहरे, जे दुबे, एस श्रीवास्तव,आर जगत, अनुराधा सोनपाकर, फागुनी बाई, अल्फा बारवा ,स्वीटी मिश्रा, एस मेरी, एन एल सोनी, एस बानो, पी त्रिवेदी अनुश्री देव, आर देवांगन, पांडे, संजय यादव, सोमेश कौशिक, ए चंदेल, सपना दुबे, अंशी जायसवाल का सराहनी योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एन के दिवाकर एवं विपिन मिश्रा के द्वारा किया गया।
*रायपुर। गेवरा नहर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।