कोरबा। कोरबा जिले में रेत के अवैध खनन और परिवहन के मामले कम नहीं हो रही है। खनिज विभाग की कार्रवाई दिखावे भर सिमट कर रह गई है।
प्रशासन का संयुक्त टॉस्क फोर्स भी कार्रवाई करने के लिए जमीन पर नहीं उतर रहा है। इससे नदी-नालों से रेत का अवैध खनन और परिवहन करने वाले गिरोह का हौसला बुलंद है। बांकीमोंगरा थानांतर्गत कटाईनार के पास नदी में अवैध रेत खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र में रेत चोरी करने वाले गिरोह ने बड़े पैमाने पर अपना पांव पसार लिया है। गिरोह रोजाना 30 ट्रैक्टर से अधिक रेत चोरी कर बाजार में ऊंची दाम पर बेच रहा है। इनके खिलाफ न तो खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है और न ही पुलिस। संयुक्त टॉस्क फोर्स भी कार्रवाई के लिए बांकीमोंगरा नहीं जा रहा है।