चांपा। अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा सोमवार 15 जनवरी को मकर संक्रंाति के पावन पर्व पर डोंगाघाट स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष दोपहर 12 से 2 बजे तक बड़ी संख्या में जरूरतमंद भिक्षुकों में सवा क्ंिवटल चांवल तथा खिचड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवंागन ने कहा कि क्लब अपने सेवा कार्यो के तहत सदैव जरूरतमंदो एवं गरीब वर्ग के लोगो की सेवा में तत्पर रहेगा। इस दौरान दोपहर 12 बजे तक हनुमान मंदिर के समक्ष रहने वाले गरीबों तथा भिक्षुकों में चांवल व खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवंागन, सचिव लायन संतोष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, लायंस क्लब शिक्षण समिति के वाईस चेयरमेन लायन विनोद अग्रवाल, लायन डॉ. जी.पी. दुबे, लायन संतोष अग्रवाल एवं लायन वासुदेव देवंागन सहित अनेक लायन सदस्यों ने उपस्थित रह कर अन्नदान में सहयोग किया।