
जांजगीर । जनजन के आराघ्य देव मर्यादा पुरुषोत्म श्री रामजी की राम जन्म भुमि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के दिवस 22 जनवरी को प्रात 8 बजे श्रीदक्षिण मुखी हनुमान मंदिर जांजगीर से नेताजी चौक से होते हुए वापस हनुमान मंदिर में रेली सम्पन्न होगी। 9बजे से संगीतमय अखंड सीताराम नाम महामंत्र संकिर्तन पा्ररंभ होगा 23 जनवरी मंगलवार को 9बजे सम्पन्न होगा। सीताराम महामंत्र सकिर्तन समापन पर हवन पुर्णाहुति सुन्दर काण्ड के प्रत्येक चौपाई पर आहुती दी जाएगी। 12 बजकर 19 मिनट पर रामदरबार हनुमान जी की महा आरती की जाएगी। 1बजे महा प्रसाद भंडारा किया जाएगा। शाय 4 बजे से खीर पसाद अर्पण कर वितरण किया जाएगा । 6बजे सेन्दुराभिषेक, 6:30 बजे हनुमान जी की आतिशबाजी के साथ महा आरती 7 बजे से सामुहिक सुन्दर काण्ड का पाठ सीताराम राठौर, नन्द कुमार राठौर, लौहानी, रामकृष्ण राठौर, गौरीशंकर राठौर, राम गौपाल, राठौर, जी आर कर्ष , बालाराम राठौर, हलेश्वर दिवेद्वी, छेदीलाल यादव, के द्वारा किया जाएगा पं किरण कुमार मिश्रा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पुजारी जांजगीर ने समस्त कार्यक्रम भक्तजनों से भाग लेने की अपिल की हैं।