
रामनगर, 0२ फरवरी ।
उत्तराखंड में पिछले साल रामनगर, ऋषिकेश व टिहरी में हुए जी 20 के आयोजन से इन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयासों को अब पंख लगेंगे। पर्यटन विभाग ने बजट में जी 20 आयोजन वाले क्षेत्रों में पर्यटन को ऊंचाईयों तक पहुंचाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं पर्यटन स्थलों में विकास के बाद वहां मौजूद सुविधाओं के आधार पर रेटिंग भी दी जाएगी। रामनगर में विश्व प्रसिद्व कार्बेट नेशनल पार्क, सीतावनी, फाटो पर्यटन जोन है। ऐसे में सरकार के फैसले के बाद रामनगर में पर्यटन के साथ ही अध्यात्मक पर्यटन के विकास की उम्मीद जगी है। क्योंकि केंद्र सरकार ने प्रमुख पर्यटन क्षेत्रों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग करने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित किए जाने की बात बजट में कही है। इससे न केवल रोजगार के अवसर पैदा होंगे अपितु सरकार को अच्छा खासा राजस्व भी प्राप्त होगा।पिछले साल मार्च के अंतिम सप्ताह में रामनगर व उसके बाद मई में ऋषिकेश व जून में टिहरी नरेंद्र नगर में जी 20 का आयोजन हुआ था। उत्तराखंड की खूबसूरती व यहां के पर्यटन क्षेत्रों से विदेशी मेहमान अभिभूत हुए थे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा था कि विदेशी मेहमान उत्तराखंड की अपने क्षेत्रों में ब्रांडिंग करेंगे। इसके बाद विदेशी पर्यटकों का रूझान बढ़ा है। उत्तराखंड में जी 20 के आयोजन के बाद सरकार ने पर्यटन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। पर्यटन के विकास से ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। अब बजट में भी पर्यटन मंत्रालय ने वर्ष 2024 में देश में विदेशी पर्यटकों को पर्यटन स्थलों में लाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने राज्यों के पर्यटन क्षेत्रों की वैश्विक स्तर पर ब्रांडिंग करने का फैसला भी किया है।बजट में राज्यों को अपने प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर सुविधाओं को जुटाने के लिए ब्याज मुक्त दीर्घावधि ऋण भी देने का प्रावधान किया है।
अध्यात्म पर्यटन भी बढ़ेगा उत्तराखंड देवभूमि है। ऐसे में यहां अध्यात्म पर्यटन आस्था व आकर्षण का केंद्र भी है।अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदि कैलास, पार्वती सरोवर, जागेश्वर धाम का दौरा किया था। ऐसे में इन क्षेत्रों को बजट में प्रोत्साहित किए जाने के बाद यहां घरेलू व विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। राज्य सरकार भी इन इलाकों में सुविधाओं को विस्तार कर रही है।