कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा आल इंडिया गार्ड काउंसिल ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। काफी संख्या में संगठन के सदस्य यहां उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में काउंसिल के मंडल स्तरीय पदाधिकारी एमडी श्रीवास्तव , अनुज ठाकुर ,आर पी सिंह,साथ ही कोरबा शाखा के पदाधिकारी :सी आर नेताम , तरुण शर्मा, आलोक कुमार, एन के शर्मा , एनपी साहू एवं सदस्य (ट्रेन मैनेजर ) आर के दास , बी के साह, राजेश कुमार, सतीश चंद्रा, एन पी यादव, राहुल वर्धन, संतोष यादव, अमरनाथ झा,गौरव कुमार, जीतू जायसवाल, धीरज, नीतीश, नवनीत, प्रकाश अंकित, शुभम, प्रतिक, गौरी शंकर,संतोष कर्ष, नम्रता शेफर्ड,वी के तिवारी अन्य सभी कोरबा ट्रेन मैनेजरों के द्वारा आल इंडिया गार्ड काउंसिल के 59 वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों ने चर्चाकार अपने कार्यों को बेहतर एंव हो रही असुविधा के उचित माध्यम से निराकरण की बात रखी। तथा अन्य कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद किया गया।