
कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर मंनोरजन क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्षपारितोषिक वितरण किया जाता है। कल भी सदस्यों को बुलाकर समान दिए गए। इस दौरान अतिथि के रूप में कार्मिक प्रबंधक के.पी. सिंह, शक्ति सिंह, मोहन प्रधान, संजय सिंह, नलीन पवार, भागवत सिंह, प्रमोद बनर्जी, उज्जवल बनर्जी, राजू श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनी लाल साहू, भूषण नारगें, भैरव सिंह, रामलाल साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।