छुरीकला । नगर पंचायत छुरीकला के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद ग्राम पंचायत छुरीखुर्द के 13 पंचों द्वारा ग्राम सरंपच श्रीमती सत्या भारिया पति प्रमोद भारिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आवेदन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को दी गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए 21 फरवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत छुरीखुर्द भवन मे 13 पंचों को उपस्थित होने की सूचना दी गई है ।
विकास खण्ड कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत छुरीखुर्द के महिला सरंपच श्रीमती सत्या भारिया पति प्रमोद भारिया द्वारा निर्माण कार्य मे अनियमितता तथा निर्माण कार्य किये बैगेर राशि आहरण किये जाने मामले को लेकर ग्राम के 13 पंच दिलीप भारिया , सुरेंद्र भारिया , परदेशी राम भारिया, रामसाय , श्रीमती ललिता यादव उपसरपंच , पूर्णिमा मंहत , किरण मंहत , बोधन भारिया , राधिका भारिया , द्वारा सरंपच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आवेदन अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा दिया गया था , जिस पर अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ने पंचायत अधिनियम 1994 उपनियम 3 के तहत संज्ञान लेते हुए धारा 21 के तहत सरंपच श्रीमती सत्या भारिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए ग्राम पंचायत भवन छुरीखुर्द मे दोपहर 12 बजे आवश्यक कार्यवाही हेतु पंचो को उपस्थिति की सूचना दी गई है ।