नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ोसी देश के अपराधियों द्वारा बीएसएफ कर्मियों पर हमले की घटनाओं को न्यूनतम पर लाने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमत हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच द्वि-वार्षिक महानिदेशक (डीजी) स्तर की वार्ता ढाका में आयोजित की गई थी।दोनों पक्षों ने सभी स्तरों पर सकारात्मक बातचीत के माध्यम से सीमा मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ढाका के पिलखाना स्थित बीजीबी मुख्यालय में वार्ता के 54वें संस्करण के लिए बांग्लादेश की यात्रा की थी।बीजीबी डीजी मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी ने बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा कि बैठक के दौरान दोनों पक्ष मानव तस्करी के पीडि़तों की सहायता और पुनर्वास की सुविधा प्रदान करने पर भी सहमत हुए। मानव तस्करों की रियल टाइम जानकारी और जांच रिपोर्टों को आगे बढ़ाने और साझा करने पर भी सहमत हुए हैं।