
0 मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रही परेशान 0 रेल संघर्ष समिति ने मंत्री का कराया ध्यानाकर्षण
कोरबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का दूसरा कार्यकाल खत्म होने को है और कोरबा को एक भी नई ट्रेन नहीं मिली। रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को हर वर्ष लगभग 2000 करोड़ का राजस्व कोरबा से मिल रहा है लेकिन इस इलाके में यात्री सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में जनता परेशान भी है और आचार संहिता से पहले सरकार की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं कि क्या लंबित मांगों पर कुछ उदारता दिखाई जाएगी।
एक दशक से रेल संबंधी मसलों और सुविधाओं के विस्तार को लेकर रेल संघर्ष समिति लगातार प्रयत्नशील रही है। कुछ मामलों में उसे सफलता मिली और इससे जनता का हित संवर सका। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समिति ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर कई समस्या बताई और लंबित मसलों पर ध्यान खींचा। समिति ने वैष्णव को बताया कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी कुछ दिन बाकी हैं। हमारे शहर को विकास में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, विकास में एक बड़ी बाधा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग आदि प्रमुख शहरों और दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि मेट्रो शहरों में परिवहन सुविधाओं की कमी है। दुर्भाग्य से भारतीय रेलवे एसईसीआर ज़ोन का पूरा दृष्टिकोण है मालगाडिय़ों के सुधार पर भी उन्होंने कोचिंग ट्रेनों की सुविधाओं में सुधार करने की कोशिश नहीं की है। वर्तमान स्थिति यह है कि दिन-ब-दिन लोग दूसरे शहरों की ओर जा रहे हैं, कनेक्टिविटी में विकास की कमी के कारण हमारी वर्तमान जनसंख लोकसभा 2024 की चुनाव तारीखों में देरी से पहले निम्नलिखित मांगें पूरी हो जाएं। मांग की गई है कि इन ट्रेनों का कोरबा तक विस्तार किया जाए। ट्रेन नंबर 17481/82 बीएसपी-तिरुपति -बीएसपी, ट्रेन नंबर 12855/56 बीएसपी-एनआईटीआर-बीएसपी, ट्रेन नं. 18245/46 बीएसपी-बीकेएन-बीएसपी को संचालित करने की व्यवस्था हो। ट्रेन नंबर 18233/34 बीएसपी-इंड-बीएसपी 08212 के स्थान पर जो 6 महीने से बंद है। इस दिशा में ध्यान दिया जाए। ट्रेन नंबर 18238 एएसआर-कोरबा जिसे मंजूरी मिल गई है लेकिन अभी भी विस्तार नहीं किया गया है।
ये रेलगाडिय़ां बंद होने से परेशानी
इसके साथ ही रेलमंत्री को बताया गया है कि अग्रांकित दुर्ग-कोरबा-दुर्ग एक्सप्रेस रायपुर से 13.30 बजे (कोरबा तक सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है, 08746/45 जो पिछले 9 महीने से बिना किसी उचित कारण के बंद कर दी गई है) (प्रस्तावित नई ट्रेन रैक के साथ चल सकती है) 18239/40 का जो एलएचबी कोचों में अपग्रेड होने जा रहा है)। कोरबा-जबलपुर-कोरबा वंदे भारत एक्सप्रेस 3, कोरबा-रायघर-कोरबा डेमू लोकल का संचालन भी कराया जाए। इसके साथ जानकारी दी गई है कि सभी प्रकार के कार्य पूरे होने के बावजूद 22 करोड़ से तैयार हुई कोरबा पिट लाइन का आधिकारिक उद्घाटन अज्ञात कारण से अभी भी लंबित है।



















