
कोरबा। एसकेएमएस कार्यालय का उद्घाटन एसईसीएल महामंत्री हरिद्वार सिंह के साथों किया गया। नवापारा में आयोजित इस कार्यक्र म में अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा व नारायण कुलदीप भी थे। हरिद्वार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कोयला कामगारों की हर समस्याओं को दूरे किए जाने की जरूरत है। समस्याओं के प्रहज गंभीर हो कामगारों का कार्य किया जाऐ। कोरबा जिले से दीपक उपाध्याय, एली अगरिया शिव त्रिपाठी,संजीव शर्मा, हर नारायण केशरवानी, विरेन्द्र टंडन, धर्माराव, अजीत सिंह, मुकेश साहू, अश्वनी साह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।



















