कोरबा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों आदर्श आचार संहिता लागू करने तथा कार्रवाई को अमलीजामा पहनाने के लिए पौन दर्जन से ज्यादा थानों एवं पुलिस चौकियों के स्टाफ को एक्टिव किया गया है। जिसके तहत एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई का सिलसिला चल रहा है।
इस संबंध में एसपी श्री तिवारी के आदेशानुसार करतला थाने में नवपदस्थ टीआई आशीष सिंह के नेतृत्व में एएसआई मोतीलाल डडसेना अपने स्टाफ के साथ सहज करतला अभियान को सफल बनाने तथा अभियान के नाम पर उसका दुरूपयोग रोके जाने के लिए अपने मातहत स्टाफ के साथ करतला थाना क्षेत्र के विशेषकर रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वनांचल के गांव में सहज कोरबा अभियान की अलख जगाते हुए लोगों में जागरूकता संदेश फैलाया जा रहा है।
एएसआई श्री डडसेना ने बताया कि अभियान के दौरान किसी भी तरह की चुनाव संबंधी अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई में राजपत्रित अधिकारियों के निर्देशन में थाने के प्रधान आरक्षक विजय कुर्रे और मेहमान कुर्रे लगातार एक्टिव देखे जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एएसआई श्री डडसेना अपने मातहतों के साथ वनाच्छांदित उत्पादों के अलावा महुआ संबंधी अपराधों तथा आर्थिक संसाधनों का उपयोग कर लैंगिंग अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पैनी नजर गांव-गांव में पहुंचकर सर्वे करते हुए लोगों की समस्याओं को निराकरण करने में जुटे हुए हैं।