कोरबा। औद्योगिक नगर कोरबा के प्रतिष्ठित नागरिक रामवतार अग्रवाल के सुपुत्र और आरती ऑटो के संचालक ललित अग्रवाल का आज आकस्मिक निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे। उनके अंत्येष्टि शाम को मोतीसागरपारा स्थित मुक्तिधाम में संपन्न होगी। इससे पूर्व शाम 4:00 बजे उनके निवास स्थान सर्वमंगला रोड कोरबा से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। ललित अग्रवाल के निधन पर अग्रवाल समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की क्षमता देने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।