
कोरिया/बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पालिका परिषद के रहवासी सहित आम नागरिक नाली के पानी के सही निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर बढ़ाया जाता है जिससे आम आदमी को खासी परेशानी होती है ऐसा नहीं है कि इन नाली के पानियों को निकासी हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सकता है बावजूद इसके नगर पालिका की निष्क्रियता के कारण आमजन भारी परेशान है। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बैकुंठपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में नगर पालिका क्षेत्र बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 8 चेर में नाली का पानी मुख्य सड़क पर बहने और जमा रहने से लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। नाली जाम रहने से सड़क के ऊपर भी गंदा पानी बह रहा है। स्थानीय का कहना है कि यहां में रोड के किनारे पुलिया बना हुआ है जिसमें दो से तीन घरों का पानी जमा होता है। यहां एक व्यक्ति के द्वारा मिट्टी काटने से नाली और पुलिया जाम हो गया है इस वजह से नाली का पानी में रोड पर बहने लगा है। लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। बरसात होने पर और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से लोग परेशान हैं। सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर आने-जाने को विवश हैं। इसी सब गंभीर मामलों को लेकर शेर के नागरिकों के द्वारा कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर चुनाव बहिष्कार का आवेदन दे चुके हैं लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है बावजूद इसके नगर पालिका बैकुंठपुर कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। लोगों की शिकायत सामने आने के बाद वार्ड पार्षद बॉबी ने यहां नाली निर्माण के लिए नपा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पार्षद ने कहा है कि वार्ड में बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाता है जिससे यहां के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। यहां नाली निर्माण की आवश्यकता है जिससे लोगों को सुविधा हो। पार्षद ने अपनी निधि से लख रुपए नाली निर्माण के लिए दिया है लेकिन यह पर्याप्त नहीं होने के कारण नपा अध्यक्ष से अतिरिक्त राशि की मांग की गई है।


















