पटना, 10 अप्रैल । बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने तेजस्वी को जहां मौसमी सनातनी बता दिया, वहीं लालू यादव की पार्टी को एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बता दिया। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव मौसमी सनातनी हैं। जब उनके पिता (लालू यादव) सत्ता में थे, तो कई लोग चाहे वे रोहिंग्या हों या बांग्लादेशी घुसपैठिए, यहां आए थे। वे मुखौटा पहनकर तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव की पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, ये उनकी कंपनी है और जिसे शेयर देना हो वो शेयरधारक बन जाता है। लालू जी बेटे-बेटियों को टिकट देते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में घुसपैठिये हों या रोहिंग्या बड़ी संख्या में इनके नाम वोटर लिस्ट में हैं। मैं सरकार से एक ऐसे तंत्र की मांग करता हूं जो उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित कर दे।