
बंगाल। पश्चिम बंगाल की उत्तरी दीनाजपुर की चोपड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक हमीदुल रहमान का एक बयान चर्चा में है, जिसमें वो खुलेआम धमकी दे रहे हैं. टीएमसी विधायक रहमान ने धमकाते हुए कहा है कि 26 तारीख को सेंट्रल फोर्स चली जाएगी, उसके बाद हमारी फोर्स के साथ ही रहना है. रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी विधायक रहमान ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के कुछ लोग ताक में हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि सेंट्रल फोर्स 26 तारीख तक है. उसके बाद हमारी ही फोर्स के साथ रहना है. अगर बीजेपी, कांग्रेस या सीपीएम के लोगों ने कुछ किया, तो हम उसका जवाब देंगे. रहमान यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के लोगों से अनुरोध करता हूं कि अपना कीमती वोट बर्बाद न करें. कोई बदनामी न करें. 26 अप्रैल को सेंट्रल फोर्स चली जाएगी. उसके बाद हमारी ही फोर्स रहेगी तो अगर उनके साथ कुछ होता है तो फिर उन्हें शिकायत करने या केस दर्ज करवाने के लिए नहीं आना चाहिए.’