यरुशलम। युद्ध के बीच ईद की खुशियां संजोने की कोशिश कर रहे गाजा के लोगों पर शुक्रवार को भी इजरायली हमले जारी रहे। एक बहुमंजिला भवन पर हवाई हमले में 29 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना है। अन्य स्थानों पर हमलों में 60 लोग मारे गए हैं और 120 घायल हुए हैं। गाजा युद्ध में इजरायली हमलों में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 33,634 हो गई है। इजरायली हमलों से ध्वस्त गाजा में ईद पर बच्चे मलबे के ढेरों के बीच प्लास्टिक की राइफल लेकर खेलते देखे गए। इन बच्चों को पता नहीं था कि उनका भविष्य क्या होने वाला है। जबकि बड़े-बुजुर्गों ने अभावों और असमंजस के बीच ईद मनाई। त्यौहार के बीच भी इजरायली हमले जारी हैं।शुक्रवार को मध्य और उत्तरी गाजा में इजरायल ने हवाई हमले किए। अमेरिका और यूरोपीय देशों के हस्तक्षेप से फलस्तीनियों को खाद्य सामग्री मिलनी शुरू हो गई है लेकिन गर्मी व दूषित पानी से उनके बीच बीमारियां फैल रही हैं। संयुक्त राष्ट्र ने पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने के कारण बीमारियों से बड़ी संख्या में लोगों के मरने की आशंका जताई है। वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच टकराव की सूचना है। वहां पर इजरायली कार्रवाई में दो फलस्तीनी मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं। सात अक्टूबर, 2023 को गाजा पर इजरायली हमले शुरू होने के बाद से अब तक वेस्ट बैंक बड़ी संख्या में फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। वेस्ट बैंक इजरायल के कब्जे वाला फलस्तीनी क्षेत्र है।