फरसा लेकर दहशत फैला रहा युवक पकड़ाया

बिश्रामपुर। सड़क पर फरसा लेकर लोगों को आतंकित करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जयनगर पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत कुंजनगर निवासी 22 वर्षीय सोनू राजवाड़े पिता देवी राजवाड़े मंगलवार की शाम सड़क पर फरसा लेकर पहुंच आने-जाने वालों लोगों को आतंकित कर रहा था। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह ने तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

RO No. 13467/ 8