पंजाब। 2021 के पंजाब मोटरसाइकिल ब्लास्ट मामले में एनआईए ने एक आरोपी की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी का खालिस्तानी आतंकियों से संबंध है। जलालाबाद स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के सामने बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल में धमाका हुआ था जिसमें बाइक बॉम्बर मारा गया था। इस मामले में एनआईए ने फजिल्का के महातम नगर गांव के रहने वाले सूरत सिंह उर्फ सुर्ती की संपत्ति को जब्त कर दिया है। एनआईए का कहना है कि सूरत सिंह के पाकिस्तान में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों हबीब खान और लखवीर सिंह से संबंध हैं। दोनों पर हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है। केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि सूरत सिंह और लखवीर सिंह उन नौ लोगों में शामिल हैं, जिनका नाम एनआईए की चार्जशीट में दर्ज हैं। एनआईए ने जांच में पाया है कि हबीब खान और लखवीर सिंह का सूरत सिंह उर्फ सुर्ती और भारत में मौजूद दूसरे संगठनों से कनेक्शन हैं। इनके द्वारा पंजाब में एक आतंकी संगठन खड़ा करने का प्लान तैयार किया गया था। बयान में कहा गया है कि इस प्लान का उद्देश्य आईईडी विस्फोट करना और नार्को-आतंकवादी रैकेट चलाना है। इस वजह से एनआईए द्वारा देश में नार्को आतंकवादियों के वित्तीय बुनियादी ढांचे को लगातार नष्ट कर आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों की अचल संपत्ति को जब्त किया जा रहा है।