भरे पंडाल में पीएम मोदी ने पलटा गियर जनता से कहा- आपका जवाब गलत है

अलीगढ़, २३ अप्रैल । जनता के दिल में उतरने की कला भी पीएम मोदी को बखूबी आती है। खुद किए हुए प्रयासों का श्रेय न लेकर सामने वाले को दे देने की कला पर सभी रीझ गए। जनता को पहले सरकारी योजनाओं की उपलब्धियां बता डालीं। पीएम मोदी ने कहा कि कहा राशन पूरा मिल रहा है, पहले बिचौलिये खा जाते थे। आयुष्मान योजना का लाभ भी मिल रहा है। इसके साथ ही घर पर 70 वर्ष से ऊपर आयु के बुजुर्ग, जो कोई काम नहीं कर सकते, जिनकी आय का साधन नहीं है, उनको पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था भी करेंगे। पीएम मोदी ने कहा घर मुफ्त में उपलब्ध कराए हैं। इलाज, राशन, घर सब काम हो रहे हैं। जनता से पूछा ये किसने किया। मोदी ने… के जवाब से पंडाल गूंज गया। इसके बाद यही सवाल तीन-चार बार पूछा, किसने किया-किसने किया। एक सवाल का एक ही जवाब मोदी ने-मोदी ने। इस पर तुरंत पीएम ने गियर पलट दिया और बोले आपका जवाब गलत है। ये सब काम मोदी ने नहीं आपके एक वोट ने किए हैं। इन पुण्य कार्यों में आप भी हकदार हैं। 10 वर्ष में जो किया वो तो ट्रेलर है…। अभी बहुत काम करने हैं। इतना कहते ही पंडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज गया।संबोधन में ही मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ, वो अकेले योगी जी के काल खंड में हुआ है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का उनका मिशन आज पूरे देश में नई इज्जत बना रहा है। आपने बुलडोजर-बुलडोजर की बात कही। अगर विकास को कोई नई ऊंचाइयों पर ले गया तो वो योगी सरकार ले गई है। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि मैं गर्व करता हूं कि मेरे पास ऐसे साथी हैं।

RO No. 13467/9