नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग होने के बाद अब फोकस तीसरे चरण पर है। 7 मई को 13 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव प्रचार चरम पर है। स्टार प्रचारकों ने भी पूरा दम लगा दिया है। यहां पढ़िए 1 मई 2024 की हर चुनावी हलचल दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रूपाली गांगुली ने कहा, ”…जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए…मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं।’
























