
कोरबा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी, कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के पक्ष में विशाल आमसभा को सम्बोधित करने के लिए 2 मई को चिरमिरी स्थित एसईसीएल के खेल मैदान पहुंची। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आगमन पर पूर्व कैबीनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हेलीपैड पहुंचकर प्रियंका गांधी का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





















