शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कोरिया पुलिस है तैयार
कोरिया बैकुंठपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है। जिस हेतु छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर और सोनहत क्षेत्र में होने वाले मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर कोरिया पुलिस प्रतिबद्ध है। यही वजह है, कि जिला पुलिस बल एवं केंद्रीय रिज़र्व बलों के द्वारा निरंतर एरिया डॉमिनेशन, बूथ भ्रमण, नाका/चेक पोस्ट और अनेक स्थानों पर रूष्टक्क की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
मतदान दिवस के एक दिवस पूर्व मतदान दलों के साथ पुलिस सुरक्षा व्यवस्था हेतु बल प्रदाय किया जाता है। जो मतदान दल के साथ ड्यूटी करते है और मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान शांति और सुरक्षा बनाये रखते हुए मतपेटी जमा होने तक उनके साथ रहते है।
पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के अध्यक्षता में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को ब्रीफ करने हेतु रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, प्रभारीगण एवं केंद्रीय रिज़र्व बलों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।कोरिया पुलिस द्वारा तैयार किये गए सिक्योरिटी मैनेजमेंट प्लान और डिप्लॉयमेंट चार्ट को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया श्रीमती मोनिका ठाकुर ने ब्रीफ करते हुए बताया कि जिले के कुल 306 मतदान केन्द्रो की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक पुलिस बल, केंद्रीय रिज़र्व बलों एवं एसपीओ को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 17 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है, जिन्हे बूथ के अनुसार विभाजित कर निरंतर पेट्रोलिंग करके सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तरह जिले में 05 नाका/चेक पोस्ट, 07 स्स्ञ्ज पॉइंट एवं 06 स्नस्ञ्ज में भी बल तैनात किया गया है। जो पूर्व से ही लगे हुए हैं। मतदान के दिन कुल 38 सेक्टर ऑफिसर के साथ भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को तैनात किया गया है, जो सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो में मतदान दलों के सकुशल पहुंचने एवं वापसी होने तक तैनात रहेंगे।
इसके अतिरिक्त कोरिया पुलिस द्वारा हर थाना चौकी क्षेत्र में क्विक रिएक्शन टीम क्तक्रञ्ज भी तैनात की गई है जो किसी भी सूचना पर त्वरित सहायता के लिए पहुंचेंगी। इस तरह लोकसभा चुनाव को निर्बाध तरीके से कराने को लेकर कोरिया पुलिस पूरी तरह से सजग है। इसके अतिरिक्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के भी स्थान निर्धारित करते हुए उन्हें पेट्रोलिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया है और अधिकारियों को भी रिजर्व बल उपलब्ध कराए गए हैं।पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व प्रसारित निर्देशों के अनुरूप तैयारियों का जायजा लेने पर दूर संचार प्रभारी ने बताया कि जिला कोरिया क्षेत्र में ऐसे कई मतदान केंद्र है, जहां पर बिलकुल भी संचार व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। उन सभी स्थानों का सर्वे और निरीक्षण कर उन स्थानों पर प्रभावी संचार व्यवस्था स्थापित करने हेतु कुल 38 वायरलेस सेट स्थापित किया जा रहा है। वायरलेस सेट को चलाने हेतु आवश्यकतानुसार बल प्रदाय किया गया है। जिससे मतदान के दिन संचार व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस पेट्रोलिंग, महिला पेट्रोलिंग, क्तक्रञ्ज इत्यादि के लिए कुल वाहनो की व्यवस्था किये जाने हेतु वाहन शाखा प्रभारी द्वारा तैयारी पूरी होना बताया गया है। इसी तरह रक्षित निरीक्षक द्वारा सभी बलों की सकुशल आमद, खैरियत और प्रॉपर ड्यूटी लेते रहने के बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।उक्त बैठक में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण, बाहर से ड्यूटी करने आये केंद्रीय रिज़र्व बल के अधिकारीगण , समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, यातायात प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी समेत जिले के सभी मुख्य पुलिस प्रभारीगण उपस्थित रहे।