जम्मू और कश्मीर। कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में सोमवार देर रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। दोनों ओर से भारी फायरिंग हो रही है। पुलिस ने बताया कि रेडवानी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने पूरे गांव को घेर लिया गया। गांव में प्रवेश तथा निकासी के सभी रास्तों को सील कर दिया गया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, प्रारंभिक सूचना के अनुसार कोई आतंकी मारा नहीं गया है। अंधेरा होने की वजह से सुरक्षा बलों की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी प्रकार का नुकसान न होने पाए।