कश्मीर, ०९ मई ।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाव में आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच चल रही मुठभेड़ आज समाप्त हो गई। बुधवार को सुरक्षाबलों ने नागरिकों की हत्या के कई मामलों में शामिल लश्कर-ए-तैयबा शाखा टीआरएफ के एक शीर्ष कमांडर को भी मार गिराया। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। कुल मिलाकर इस अभियान में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। अब भारतीय सेना ने इस बाबत अभियान की समाप्ति को लेकर जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना की चिनार कॉप्र्स ने इंटरनेट मीडिया के एक्स पर पोस्ट किया। कुलगाम के सामान्य क्षेत्र रेडवानी पाईन में 6 व 7 मई की मध्यरात्रि को शुरू हुआ एक ज्वाइंट ऑपरेशन लगभग 40 घंटे की निरंतर निगरानी के बाद समाप्त हो गया है। इसमें सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। चिनार कोर कश्मीर में शांति और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है

RO No. 13467/7