
कोरबा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष भी स्थानीय सरकारी साडा कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। 12वीं में 89.72 और 10वीं में 77.18 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।
प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि हायर सेकेंडरी की कला संकाय में 79.06, विज्ञान में 93.18 और वाणिज्य में 94.91 छात्राएं सफल रहीं हैं। इस तरह से हायर सेकेंडरी में सभी संकाय मिलाकर 146 में से 131 छात्राओं को सफलता मिली। उनमें से 101 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं जबकि 29 को द्वितीय श्रेणी और एक को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई। तसमिया खातून ने 92.4 अंक के साथ जिले में आठवां स्थान बनाया। वहीं वैष्णवी दुआ को 89.4 अंक प्राप्त हुए और उसने स्कूल में तीसरा स्थान अर्जित किया। प्रगति केसरी वाणिज्य को 91 प्रतिशत, कविता देवांगन को 88.6, कला संकाय की श्रद्धा साहू को 87 प्रतिशत और विज्ञान संकाय की धनेश्वरी साहू को 83.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि 10वीं की परीक्षा में 150 में से 115 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 69 को प्रथम श्रेणी और 46 को द्वितीय श्रेणी मिली है। 14 अनुत्तीर्ण और 20 को पूरक की पात्रता मिली। नेहा कर्ष, उषा नेताम और परी केसरी को 95 प्रतिशत के लगभग अंक मिले।