
कोरबा। एसईसीएल कालोनी में बरसात से पहले पानी निकासी की व्यवस्था को लेकर वेलफेयर कमेटी की टीम कालोनी का निरीक्षण करती है। कई बार देखने में आया है कि बरसात का पानी आवासों में प्रवेश कर जाता है। वेलफेयर कमेटर की बैठक 6 मई को ली गई। जिसमें कहा गया कि कालोनी का निरीक्षण कर समस्या को दूर किया जाए इस बैठक में उपस्थित दिनेश साहू, बाबूलाल चंन्द्रा, एन के साहू, विपिन उपाध्याय, डीपी घृत लहरे ने कहा कि क्षेत्र के सभी कालोनी का निरीक्षण किए जाना जरूरी है। कालोनी में नाली की सफाई नही होने से दिक्कतें पैदा हो जाती है। प्रबंधन ने कहा है कि इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। अधिकारियों के साथ मिलकर वेलफेयर कमेटी के सदस्य 25 मई को कालोनी में निरीक्षण करेंगे ताकि समस्या को दूर किया जा सके। इसी तरह कालोनी में और भी कई समस्याएं रहती है जिसका निपटारा किया जाना जरूरी है।