इस सीजन में होती है चुनौतियां
कोरबा। ग्रीष्मकाल में मौसम के लगातार तेवर बदलने के कारण जन स्वास्थ्य के मामले में कई प्रकार की चुनौतियां होती है और डायरिया से लेकर दूसरे मामले परेशान करते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसे ध्यान में रखा है और लोगों को स्वास्थ्य के मामले में गंभीरता बरतने को कहा है। अग्रिम तैयारियों के अंतर्गत डिपो होल्डर के पास दवाएं उपलब्ध कराई गई है। स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसके बखूबी प्रबंध किये गए हैं।
विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक राज ने बताया कि कोरबा विकासखंड के कुछ इलाकों में डायरिया जैसी समस्या खासकर इसी मौसम में देखने को आती रही है। पिछले वर्ष के अनुभव को हमने सामने रखने के साथ योजनाबद्ध तरीके से सेवाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया है। बताया गया कि कोरबा के अपर सीएचसी समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और लघु स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस पैकेट के साथ-साथ संबंधित दवाओं की पर्याप्त मात्रा प्रदाय कराई गई है। इसके साथ ही विकासखंड के सभी डिपो होल्डर को भी दवाईयां दी गई है ताकि उसके माध्यम से आसपास के इलाके में उपलब्धता का काम आसान हो सके। अधिकारी ने बताया कि मौसम के संधिकाल और उसके पहले जब कभी बदलाव की स्थिति निर्मित होती है तो ऐसे में तापमान की घटा-बढ़ी के चलते हालात पर असर पड़ते हैं और ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। डायरिया सबसे ज्यादा परेशानी इस दौर में खड़े करता है इसलिए जरूरी तैयारियों पर न केवल हमारा फोकस है बल्कि स्वास्थ्य केंद्र आने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि फौरी तौर पर ओआरएस की व्यवस्था न होने पर वे घर पर ही नमक, शक्कर और नींबू के जरिए इसका विकल्प तय कर सकते हैं।