कोरबा। मानिकपुर के नागरिक कोरबा आने जाने के लिए इमलीडुग्गू रेलवे फाटक मार्ग का ज्यादा उपयोग करते है। लेकिन दिन भर मालगाड़ी के आवाजाही से फाटक घण्टों बंद रहता है और मानिकपुर के नागरिक जाम में फंस जाते है।
रेलवे लाईन के नीचे बने पुल पर बाईपास बनाने की मांग यहां के नोगरिक करते रहे है। लेकिन यह मार्ग नहीं बन सका है। लोगों को कोरबा आने जाने में काफी परेशानी होती है। यहां के राजीव श्रीवास्तव, जय मुखर्जी, उज्वल बेनर्जी ने मांग की है कि बाई पास मार्ग का निर्माण तत्काल किया जाये ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कई बारे आवश्यक कार्य होने के बाद भी जाम में फंस जाते है।